अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 3,000 से अधिक मौतें हुई, जो अप्रैल के बाद से सबसे अधिक दैनिक मौतें हैं। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को अमेरिका में कुल 3,071 मौतें हुईं, जिससे देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 289,283 हो गई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से ये जानकारी दी।
मंगलवार को, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की एक पैनल बैठक ने निर्णय लिया कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और दीर्घकालिक देखभाल सुविधाओं के लोगों को देश भर में कोविड-19 के टीके सबसे पहले लगाए जाएंगे।
सीडीसी के अनुसार, अमेरिका में 240,000 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से 858 की अब तक मौत हो चुकी है।