भारत, चीन के प्रयासों का किया स्वागत
ब्रिटेन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के प्रयासों का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।
![]() भारत, चीन के प्रयासों का किया स्वागत |
ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर फिलिप बार्टन ने शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकारों के हनन के मामलों के साथ-साथ हांगकांग में चीन की कार्रवाई पर भी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि चीन की कार्रवाइयों से पेश हुईं चुनौतियों से ब्रिटेन अवगत है और उनसे निपटने के लिए अमेरिका जैसे अपने करीबी सहयोगियों के साथ काम कर रहा है।
नव-नियुक्त राजदूत ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्री¨फग में कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि तनाव को कम करने को लेकर हमने जो प्रगति देखी है और 5 जुलाई को सीमा के सवाल पर विवादित स्थलों से पीछे हटने और तनाव कम करने के लिए दो विशेष प्रतिनिधियों द्वारा जतायी गई प्रतिबद्धता स्वागत योग्य है।
उन्होंने कहा कि एलएसी के साथ-साथ हांगकांग में चीन की कार्रवाई भी चिंता का विषय है। ब्रिटिश दूत ने एलएसी पर भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना के बारे में भी बात की और आशा व्यक्त की कि दोनों पक्ष वार्ता के माध्यम से तनाव को कम करने में सक्षम होंगे।
सर बार्टन ने कहा, ‘चीन के साथ हमारी कोई सीमा नहीं लगती है लेकिन हांगकांग के लिए हमारी विशेष जिम्मेदारी है। चीन ने जो नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है, वह ब्रिटेन-चीन की संयुक्त घोषणा का स्पष्ट और गंभीर उल्लंघन है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें विशेष रूप से शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकारों के हनन को लेकर बहुत चिंता है।’
| Tweet![]() |