निक्की हेली ने 'हाउडी मोदी' को सराहा
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकीं भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंध राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मित्रता से मजबूत' हुए हैं।
भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली |
अमेरिका में गवर्नर के रूप में सेवा देने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी हेली ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "अमेरिका और भारत के बीच बेहतरीन साझेदारी है और यह संबंध डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की मित्रता से और मजबूत हुआ है।"
उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के 'हाउडी मोदी' वीडियो लिंक के जवाब में ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें कहा गया था, "अमेरिका भारत से प्यार करता है।"
प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्रंप की उपस्थिति के बीच इस कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकी लोगों ने भाग लिया।
| Tweet |