चीन ने सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका बनाई

Last Updated 16 Apr 2019 06:03:22 AM IST

चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया।


चीन ने सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका बनाई (file photo)

मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक चीनी सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है।

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने सोमवार को खबर दी कि चीन शिपबिलिड्ंग इंडस्ट्री कॉपरेरेशन (सीएसआईसी) के तहत आने वाले वुचांग शिपबिलिं्डग इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा निर्मित ‘मरीन र्लिजड’ नामक इस ड्रोन नौका ने डिलिवरी जांच सफलतापूर्वक पार की और वुहान में आठ अप्रैल को फैक्ट्री से बाहर आई।

एक अधिकारी ने बताया कि 1200 किलोमीटर की अधिकतम अभियान रेंज वाली मरीन र्लिजड को उपग्रहों के माध्यम से रिमोट कंट्रोल किया जा सकता है।

पोत के रूप में विकसित 12 मीटर लंबी मरीन र्लिजड तीन समांतर भागों वाली एक नाव है जो डीजल से चलने वाले हाइड्रोजेट की मदद से आगे बढती है और रडार से बच निकलते हुए अधिकतम 50 नॉट की गति तक पहुंच सकती है।

खबर में अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा गया कि जमीन पर पहुंचने के करीब यह उभयचर ड्रोन नौका अपने अंदर छिपी चार ट्रैक इकाइयों को बाहर निकाल सकती है और जमीन पर प्रति घंटे 20 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है। करीब 178 अरब डॉलर के रक्षा बजट के साथ चीनी सेना (विश्व की सबसे बड़ी सेना) हाल के सालों में नये हथियारों की रेंज विकसित करने पर ध्यान दे रही है।

भाषा
पेइचिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment