म्यांमार ने रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए जिंदगी बदतर बना दी : अमेरिका

Last Updated 15 Feb 2018 04:40:48 AM IST

अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने म्यांमार की सरकार पर रोहिंग्या मुस्लिम के लिए जिंदगी को ‘मौत की सजा’ बना देने का आरोप लगाया है.


अमेरिकी राजदूत निक्की हेली (file photo)

हेली ने द एसोसिएटेड प्रेस और अन्य समाचार संगठनों की सामूहिक कब्र वाली रिपोर्टिंग का हवाला देते हुए यह आरोप लगाए.

उन्होंने सुरक्षा परिषद में बुधवार को अपने भाषण की शुरुआत बांग्लादेश में रह रहे म्यांमार के एक शरणार्थी नूर कादिर द्वारा बताए गए अनुभव से की.

कादिर ने बताया था कि वह म्यांमार के सैनिकों के हमले से कैसे बचे और छह दिन के बाद उन्होंने पाया कि उनके दोस्तों के शव ‘सामूहिक कब्रों’ में दफन हैं.

अमेरिकी राजदूत ने कहा, म्यांमार नियमित रूप से नरसंहार और सामूहिक कब्र की बात को नकारते हुए ‘आतंकवाद’ से लड़ने का दावा कर रहा है.

उन्होंने कहा, कादिर ने उस दिन जो देखा, उससे साफ है कि सेना जानती थी कि वह गलत कर रही है और वह यह भी नहीं चाहती थी कि दुनिया इस बात को जानें.

हेली ने रॉयटर्स के दो संवाददाताओं द्वारा खोजे गए ‘अन्य नरसंहार और सामूहिक कब्र’ के सबूत का भी हवाला दिया. ये दोनों संवाददाता अभी जेल में हैं.

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment