फिर मिसाइल प्रक्षेपण की तैयारी में है उत्तर कोरिया

Last Updated 14 Oct 2017 01:13:06 PM IST

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के आगामी संयुक्त नौसैन्य अभ्यास से पहले उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित करने की तैयारी कर रहा है.


किम जोंग उन (फाइल फोटो)

यह बात आज एक सरकारी सूत्र के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई.

अमेरिकी नौसेना ने कल कहा था कि आगामी सप्ताह में एक अमेरिकी लड़ाकू विमान इस नौसैन्य अभ्यास का नेतृत्व करेगा. इस अभ्यास के जरिए अमेरिका, उत्तर कोरिया के खिलाफ अपनी सैन्य क्षमता का फिर से प्रदर्शन करेगा. उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के चलते दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस अभ्यास से प्योंगयांग के आवेशित होने के कयास लगाए जा रहे हैं जिसने इससे पूर्व संयुक्त अभ्यासों पर आक्रामक प्रतिक्रिया दी थी.

डोंगा इल्बो डेली ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि उपग्रह से ली गई तस्वीरें दिखाती हैं कि प्रक्षेपकों पर स्थापित बैलिस्टिक मिसाइलों को प्योंगयांग और उत्तरी फ्योंगान प्रांत में हैंगरों से बाहर ले जाया जा रहा है. समाचारपत्र के मुताबिक अमेरिकी और दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों को शक है कि उत्तर कोरिया, अमेरिकी सीमा में पहुंचने की क्षमता रखने वाली मिसाइलों का प्रक्षेपण करने की तैयारी कर रहा है.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment