उ. कोरिया : परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप

Last Updated 14 Oct 2017 05:59:38 AM IST

दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया के छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण स्थल के निकट शुक्रवार एक बार फिर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया.


परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप

परीक्षण के बाद यह भूकंप का चौथा झटका है.

अमेरिकी जिआलिजक सर्वे ने बताया कि भूकम्प का झटका स्थानीय समयानुसार तड़के एक बजकर 41 मिनट पर आया. उसका केन्द्र पुंगाये.रि परीक्षण स्थल के उत्तर में था. उसने कहा, यह उत्तर कोरिया के पहले के परमाणु परीक्षणों के स्थल में आया.

यह घटना भूकम्प की तरह की है हालांकि अभी हम इसकी प्रवृत्ति के बारे में सटीक पुष्टि नहीं कर सकते.

सोल में कोरिया मेटेरोलाजिकल एडमिनिस्ट्रेसन ने अपनी वेबसाइट पर कहा,  विश्लेषण दर्शाते हैं कि यह प्राकृतिक भूकम्प है.

दक्षिण कोरिया के मौसम प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर कोरिया के उत्तर पूर्व में स्थित शहर किल्जु से 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगह पर 2.7 की तीवता का भूकंप महसूस किया गया.

कुछ विशेषज्ञों की राय में इलाका अब इतना अधिक अस्थिर है कि यहां और बमों का परीक्षण नहीं किया जा सकता है.

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment