वियतनाम : बाढ़ से 46 लोगों की मौत, 30 अन्य लापता
वियतनाम में उत्तरी और मध्य प्रांतों में गहरे चक्रवाती दबाव के कारण आई बाढ़ में पिछले कई दिनों में 46 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लापता हैं.
![]() वियतनाम में उत्तरी और मध्य प्रांतों में गहरे चक्रवाती दबाव के कारण आई बाढ़. |
राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर बताया, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ के कारण ये मौतें हुई हैं. तेज बारिश के कारण प्रमुख बांधों में जल का स्तर बढ़ जाने से इसे छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा और इससे तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा.
इसके कारण 17 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है और 200 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए तथा 18 हजार मकान आंशिक रूप से डूब गए या नष्ट हो गए हैं. पानी जमा होने के कारण आठ हजार हेक्टेयर जमीन में धान की फसल बर्बाद हो गई है और 40 हजार मवेशी या तो मारे गए अथवा बह गए हैं.
अपनी लंबी तटरेखा के कारण वियतनाम को अक्सर विनाशकारी तूफानों तथा बाढ़ का सामना करना पड़ता है.
| Tweet![]() |