जापान : ओकीनावा में जहाज डूबा, 10 भारतीय लापता
Last Updated 13 Oct 2017 06:27:05 PM IST
दक्षिण-पूर्वी जापान के ओकिनावा प्रांत के ईशिगाकी द्वीप के पास एक मालवाहक जहाज डूब गया, जिसमें सवार कम से कम 10 भारतीय लापता हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी महावाणिज्यदूत ने जापान की तरफ से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि हांगकांग के जहाज पर सवार 26 में से 16 भारतीयों को बचा लिया गया, जबकि 10 अभी भी लापता हैं.
नाहा में स्थित जापान के 11वें क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय ने इससे पहले कहा था कि उन्हें 33,205 टन वजनी एमराल्ड स्टार से स्थानीय समयनुसार रात करीब दो बजे आपात फोन आया था.
जापानी तट रक्षकों ने कहा कि उन्होंने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजे थे, लेकिन तूफान के कारण अभियान बाधित हो गया.
| Tweet![]() |