रिचर्ड थेलर को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल
अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर को आज 2017 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई. उन्हें व्यवहारगत अर्थशास्त्र या ‘बिहेव्यरल इकॉनोमिक्स’ में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जा रहा है.
![]() रिचर्ड थेलर को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल (फाइल फोटो) |
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि रिचर्ड ने अपने अध्ययन से यह दर्शाया कि मानवीय लक्षण किस प्रकार तार्किक बाजारों को प्रभावित करते हैं.
2008 में आई अपनी पुस्तक में वह व्यवहारगत अर्थशास्त्र के विचार को सामने लाए, जिसमें मानव बिना किसी बाध्यता के सूक्ष्म रूप से लाभकारी व्यवहारों से निर्देशित होते हैं. उन्होंने यह पुस्तक एक अन्य लेखक के साथ मिलकर लिखी थी. इसके बाद इस विचार ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.
एकेडेमी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके शोध ने आर्थिक निर्णय लेने की प्रक्रिया, सीमित तार्किकता के परिणामों का पता लगाने, सामाजिक प्राथमिकताओं और आत्मनियंत्रण की कमी के विश्लेषणों में मानसिक वास्तविक अनुमानों का उपयोग किया. रिचर्ड के योगदान ने व्यक्तियों के निर्णय लेने की प्रक्रिया में आर्थिक और मानसिक विश्लेषण के बीच एक सेतु कायम किया.
उन्हें पुरस्कार स्वरूप 90 लाख स्वीडिश क्रोन प्रदान किए जाएंगे. इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की कड़ी में अर्थशास्त्र के नोबेल की घोषणा सबसे आखिर में की गई है.
| Tweet![]() |