ऑस्ट्रेलिया ने 'डेबी' तूफान से पहले हजारों लोगों को बाहर निकाला

Last Updated 27 Mar 2017 11:33:40 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने सोमवार को चक्रवात 'डेबी' के दस्तक देने से पहले हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.


ऑस्ट्रेलिया 'डेबी' तूफान (फाइल फोटो)

 समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, \'डेबी\' इस वक्त तीसरी श्रेणी का तूफान है और इसके 28 मार्च को यहां पहुंचने की आशंका है.

ऑस्ट्रेलिया के मौसम ब्यूरो के मुताबिक, मंगलवार को उत्तरी क्वींसलैंड तट पर पहुंचने तक यह श्रेणी चार का हो सकता है.

इलाके से करीब 3,500 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. स्कूलों व डेकेयर सेंटर को भी आगामी सूचना तक बंद रखने को कहा गया है.

जेटस्टार, वर्जिन तथा क्वांतस एयरलाइंस ने टाउन्सविले, हैमिल्टन व मैके के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं.

क्षेत्र में चक्रवात के पहुंचने से पहले हालात का जायजा लेने के लिए 1,000 से अधिक आपातकालीन सेवाओं और सशस्त्र बलों की टीमों को तैनात किया गया है.

मौसम ब्यूरो के अनुसार, यह साल 2011 में आए चक्रवात \'यासी\' से अधिक सशक्त हो सकता है, जिसके कारण छह साल पहले ऑस्ट्रेलिया में भारी तबाही मची थी.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment