जानिए, कैसा रहेगा आपका अगला सप्ताह और क्या करें-क्या न करें?

Last Updated 20 Apr 2016 02:46:23 PM IST

क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आपका अगला सप्ताह? जानने के लिए यहां क्लिक करें..


सितारों के इशारे

मेष राशि - रवि-सोमवार महत्वपूर्ण कार्य में मेहनत के बाद भी आधी-अधूरी सफलता, संतान पक्ष से मतभेद, स्वास्थ्य समस्या, कुछ पुराने संबंधी या मित्र से मुलाकात संभव, मंगल से वृहस्पतिवार के दिन कुछ पुरानी समस्या का समाधान, स्वास्थ्य एवं आर्थिक पक्ष में सुधार, विरोधी की हर चाल निरस्त होगीं, विरोधी परास्त होगें. विपरीत परिसिथति में लाभ की सिथति. शुक्र-शनिवार का दिन कार्यक्षेत्र मे बिगड़ रहे काम को बनाने वाला रहेगा. मुलाकात, नए कार्य में संलग्नता, आर्थिक लाभ, खरीददारी, नया करार संभव है.

वृष राशि -  रवि-सोमवार तक घर में निकटवर्ती लोगों से मतभेद, अशांति, महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध, अवांछित परिसिथति का सामना संभव, जल का सेवन ज्यादा करें और सफेद वस्त्र का प्रयोग करें. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन अपनी गलतियों को सुधारने की अवसर, पूर्वानुमान संबंधी में नुकसान, मित्रसंबंधी से मुलाकात, थोड़ा विशेष और र्इमानदार प्रयास से मान-सम्मान में वृद्धि, शुक्र-शनिवार का दिन स्वास्थ्य एवं घरेलू सुख-सामग्री की मरम्मत पर खर्च, विवादित कार्य में सफलता, विरोधी के मुकाबले आप ज्यादा प्रभावी होगें.

मिथुन राशि - रवि-सोमवार तक छोटी-लंबी यात्रा, शुभ समाचार, परिवार में मांगलिक कार्य, छोटे भार्इ-बहन से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी. कुछ नए संबंध-संपर्क बनेगें, पराक्रम बढ़ेगा. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन घर-बाहर सभी जगह कार्य में अवरोध, विवाद एवं मतभेद, आर्थिक क्षति, मन में क्रोध व झल्लाहट, इस दौरान मां या मां समान महिला की मदद करें. शुक्र-शनिवार का दिन संतान पक्ष से मतभेद, स्वास्थ्य समस्या, कुछ पुराने संबंधी या मित्र से मुलाकात संभव, मनोरंजन, रूके कार्य में सफलता, मुलाकात संभव.

कर्क राशि - रवि-सोमवार तक घरेलू कार्य में व्यस्तता, घर से बाहर भी आराम करने का वक्त कम मिलेगा, सुख-सामग्री की मरम्मत एवं कुछ खरीददारी पर खर्च, थोड़ी मानसिक अशांति रहेगी. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन तक लाभकारी परिवर्तन, छोटी-लंबी यात्रा, नए कार्य मे संलग्नता, कुछ पुराने कार्य पूरे होगें. शुक्र-शनिवार का दिन मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, विवाद-मतभेद, आर्थिक क्षति, कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनते-बनते रह जायेगें. अतिरिक्त धैर्य की आवश्यकता पड़ेगी. पीले खाध पदार्थ एवं पीले वस्त्र का प्रयोग लाभप्रद रहेगी.

सिंह राशि - रवि-सोमवार रूके कार्य में प्रगति, आर्थिक लाभ, नए कार्य में संलग्नता, नयी जानकारी, मान-सम्मान में वृद्धि, कार्य की प्रकृति में परिवर्तन, मन में नयीं उमंग, अच्छे विचार रचनात्मक कार्य करने को प्रेरित करेगें, मंगल से वृहस्पतिवार के दिन संघर्ष के साथ सफलता, मेहमान का आगमन, घर में उत्सव, घरेलू सुख-सामग्री एवं परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य समस्या पर खर्च, थोड़ी मानसिक अशांति, व्यस्त दिनचर्या रहेगी. शुक्र-शनिवार का दिन लाभकारी परिवर्तन, छोटी-लंबी यात्रा, शुभ समाचार, नए कार्य में संलग्नता, पराक्रम बढ़ेगा.

कन्या राशि - रवि-सोमवार थोड़ी मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, गलत निर्णय से नुकसान के आसार, कुछ अप्रिय समाचार का आगमन, आवश्यक सामान का खराब होना, चोरी भी संभव, इस दौरान गरीब महिला कुछ दान करें. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन अपेक्षाकृत बेहतर समय, थोड़ी मानसिक शांति, कुछ समस्या का समाधान, नए संबंध-नए संपर्क बनेगें, नए कार्य की जिम्मेवारी मिलेगी, अधिकारी प्रसन्न रहेगें, शुक्र-शनिवार का दिन थोड़ी खुशी- थोड़ा संघर्ष का रहेगा, शुभ-अशुभ दोनों तरह के समाचार मिलेगें, खर्च की अधिकता, पुराने मित्र, संबंधी से मुलाकात, सभी कार्य की योजना बनानें में सतर्कता हितकर रहेगी.

तुला राशि -
रवि-सोमवार अधिकांश कार्य में आशा के अनुरूप अच्छी सफलता, नए कार्य में संलग्नता, नए संबंध, नयी खरीददारी, नए कार्य में पूंजी निवेश संभव, मंगल से वृहस्पतिवार के दिन प्रगति की रप्तार थमेगी, अप्रिय घटना-अप्रिय समाचार, आर्थिक क्षति, व्यर्थ विवाद की सिथति, स्वास्थ्य एवं मरम्मत संबंधी कार्य पर खर्च, अच्छे संबंध में तनाव से बचना हितकर, शुक्र-शनिवार का दिन अपेक्षाकृत बेहतर रहेगी, स्वास्थ्य में सुधार, कुछ बड़ी समस्या का समाधान, आर्थिक लाभ, लाभकारी परिवर्तन, सूझबूझ से किए कार्य में फायदा संभव.

वृषिचक राशि -  रवि-सोमवार घर-बाहर सभी जगह मानसिक अशांति के बावजूद अपने अच्छे कार्य के बल पर वाहवाही मिलेगी, मान-सम्मान, रूके कार्य बनेगें, अतिरिक्त कार्य प्रभार, मंगल से वृहस्पतिवार के दिन महत्वपूर्ण कार्य में सफलता, आर्थिक लाभ, लाभकारी परिवर्तन, खरीददारी, नए कार्य में पूंजी निवेष संभव, शुक्र-शनिवार का दिन थोड़ी अशांति, मतभेद, नुकसान, गलत निर्णय, अप्रिय घटना-दुर्घटना संभव, लंबी दूरी की यात्रा में स्वयं गाड़ी ड्राइव ना करें. कुछ सामान का खोना, खराब होना या कुछ चोरी होना संभव सतर्कता हितकर रहेगी.


धनु राशि -
रवि-सोमवार घर में थोड़ी अशांति, बाहर राहत मिलेगी. छोटी-लंबी यात्रा, नए जगह की यात्रा, नयी जानकारी, महत्वपूर्ण कार्य में अतिरिक्त प्रयास से सफलता, मंगल से वृहस्पतिवार के दिन अधिकांश कार्य में थोड़ा अवरोध के बाद सफलता, सम्मान में वृद्धि, आवश्यक कार्य में सफलता, खरीददारी, दफ्तर में उच्चाधिकारी का सहयोग, कुछ पुराने किए हुए कार्य का श्रेय मिलेगा, शुक्र-शनिवार का दिन लाभकारी परिवर्तन, एक से अधिक कायोर्ं में बड़ी सफलता, उल्लास, नयी योजना का शिभारंभ संभव.

मकर राशि - रवि-सोमवार मानसिक उलझन, धन एवं मान-सम्मान की क्षति, गलत निर्णय, विवाद, मतभेद, अप्रिय घटना, स्वास्थ्य समस्या पीछा करेगी. इस दिन फलाहार करना और रिस्क वाले कार्य से बचना हितकर रहेगी. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन मिलीजुली सफलता, अतिरिक्त प्रयास से बड़ी सफलता, धर्म कार्य में अभिरूचि, लाभकारी यात्रा, उम्मीद बढ़ेगी. शुक्र-शनिवार का दिन ज्यादा बेहतर रहेगी. लाभकारी परिवर्तन, थोड़ी मानसिक शांति, आर्थिक लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि, रूके कार्य में प्रगति होगी.

कुंभ राशि - रवि-सोमवार महत्वपूर्ण कार्य में आधी-अधूरी सफलता, पुराने संबंध में तनाव, नए संबंध-संपर्क बनेगें, भविष्य की कुछ नयी योजना बनेगीं. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन रिस्क वाले कार्य से परहेज क्योंकि आर्थिक क्षति, मानसिक अशांति, अप्रिय घटना के आसार बनेगें, सूझबूझ का प्रयोग कर कुछ गुप्त लाभ प्राप्त कर सकते है. शुक्र-शनिवार का दिन छोटी-लंबी यात्रा, धार्मिक कार्य में संलग्नता, खरीददारी, नए जगह की यात्रा, धर्म-कर्म से लाभ, भविष्य की गंभीर योजना पर विचार संभव.

मीन राशि - रवि-सोमवार विवाद एवं लेनदारी-देनदारी संबंधी मामलों में राहत, परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य में सुधार, विरोधी शांत रहेगें, आपकी हर चाल कामयाब रहेगी. मंगल से वृहस्पतिवार के दिन आर्थिक लाभ, लाभकारी परिवर्तन, परिवार में मांगलिक कार्य, कुछ पुरानी समस्या का समाधान, मेहमानबाजी पर खर्च, कुछ मित्रों से मतभेद संभव, शुक्र-शनिवार का दिन अवांछित घटना, विवाद-मतभेद, आर्थिक क्षति, कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनते-बनते रह जायेगें. दुर्घटना का भय. अपंग, नेत्रहीन को कुछ दान करें.

ज्योतिषाचार्य समीर उपाध्याय
साप्ताहिक राशिफल - 17-04-2016 से 23-04-2016 तक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment