Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन पर शेयर करें ये बेहतरीन SMS, Wishes और Shayari

Last Updated 18 Aug 2024 11:47:22 AM IST

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन को 'राखी' कहा जाता है, जो भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। इस दिन सभी भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भी देते हैं।


Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाने वाला भाई - बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बहुत खास होता है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाइयों के सुखी जीवन की कामना करती हैं। भाई बहन के इस स्पेशल त्योहार पर आप भी Raksha bandhan quotes
images शेयर करें।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन कोट्स

भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती इसलिए भगवान ने बहन को बनाया।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Raksha Bandhan 2024


अपनी खुशियों को भाइयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।
Happy Raksha Bandhan 2024


वो राखी और भाई-दूज पर तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम में डूबी उंगली से मेरा माथा सजाना
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,
बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।
Happy Raksha Bandhan 2024


भाई- बहन की यारी,
पूरे जहान से न्यारी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


भाई - बहन का रिश्ता बहुत खास होता है,
ये दौलत का नहीं , प्रेम का मोहताज होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िन्दगी में,
आप सबको राखी का पावन त्योहार मुबारक हो।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


बहनें वो होती हैं जो माँ और दोस्त दोनों बनकर भाई से रिश्ता निभाती हैं।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Happy Raksha Bandhan 2024


दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


या रब मेरी दुआओं में इतना असर रखना
फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रखना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहें ये खुश हमेशा, सबको राखी का पावन पर्व मुबारक।
Happy Raksha Bandhan 2024


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से ज़रूर घबराया होगा
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उसने सबके लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


तुम्हारे खातिर गलियां फूलों से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर खूबसूरत लड़कियां बैठा रखी हैं
जाने किस गली से आप गुज़रेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना
आसमान से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना,
सच कहूं तो मेरी आँखों की राज दुलारी है मेरी बहना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


राखी के साथ बहना ने प्यार भेजा है,
रक्षा के सूत्र में ढेर सारा आशीर्वाद भेजा है।
Happy Raksha Bandhan 2024


रंग बिरंगे धागे से भाई का सत्कार करेंगे,
माथे पर तिलक सजाकर भाई का सम्मान करेंगे
देंगे आशीर्वाद जीवन में सदा आगे बढ़ने का उसे,
हर लम्हें उसे खुशियों की सौगात देंगे|
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment