Putrada Ekadashi 2024 : पुत्रदा एकादशी आज, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Putrada Ekadashi 2024 : आज देशभर में पुत्रदा एकादशी मनाई जा रही है। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है।
Putrada Ekadashi 2024 |
Putrada Ekadashi 2024: एकादशी तिथि पर प्रात काल उठकर स्नान करने के बाद शुभ मुहूर्त में व्रत का संकल्प लिया जाता है। मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस व्रत को रखने से निसन्तान लोगों को संतान की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि इस व्रत को पुत्रदा एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है। मान्यता तो ये भी है कि ये व्रत और पूजन करने से संतान पर आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं पूजन विधि और शुभ मुहूर्त।
पुत्रदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Putrada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
पुत्रदा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ - 15 अगस्त, सुबह 10 बजकर 26 मिनट
एकादशी तिथि समापन - 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट।
एकादशी व्रत पारण समय - 17 अगस्त, सुबह 05 बजकर 51 मिनट से लेकर 08 बजकर 05 मिनट तक
पुत्रदा एकादशी व्रत पूजन विधि (Putrada Putrada Vrat Puja Vidhi)
• प्रात काल उठकर सबसे पहले स्नान करें।
• इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं।
• उनको चंदन का तिलक लगाएं और वस्त्र धारण कराएं।
• भगवान पर पुष्प, फल, नारियल, सुपारी, लौंग, पान, चावल, गंगाजल आदि चढ़ाएं।
• धूप-दीप आदि से उनकी आरती करें और व्रत का संकल्प लें।
• इस दिन निर्जल व्रत का विधान है।
• संध्या समय में कथा सुनने के बाद फल खाएं और पानी पीएं।
• अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन कराकर उपवास खोलें।
• ऐसा करने से सन्तान की प्राप्ति होगी और सारी मनोकामनाएं पूरी होगी
पुत्रदा एकादशी का महत्व (Putrada Ekadashi Vrat)
पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु जी और माता लक्ष्मी की श्रद्धा - भाव के साथ पूजन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
| Tweet |