Masik Shivratri 2024 : आज है मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Masik Shivratri 2024 :आज वैशाख की मासिक शिवरात्रि है। प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और पूरे साल में कुल 12 शिवरात्रि होती हैं। मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा - अर्चना की जाती है।
Masik Shivratri 2024 |
वैशाख की मासिक शिवरात्रि का महत्व (Importance of Masik Shivratri)
हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि के व्रत का बहुत विशेष महत्व है। हर महीने में एक शिवरात्रि पड़ती है, जिसको मासिक शिवरात्रि कहा जाता हैं। इस दिन भगवान शंकर की आराधना की जाती है और व्रत रखने का विशेष महत्व है। हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि ( Masik Shivratri 2024 ) के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और भगवान शंकर का आशीर्वाद भक्तों को मिलता है। सोमवार के दिन पड़ने से इस व्रत का महत्व बढ़ जाता है। इस दिन गंगाजल से अभिषेक करके भोलेनाथ की पूजा - अर्चना विधिपूर्वक करनी चाहिए। मासिक शिवरात्रि के दिन की गई पूजा विशेष फलदायी होती है। अगर आपने भी वैशाख की मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा है तो इस शुभ मुहूर्त में करें भोलेनाथ की पूजा।
वैशाख की मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त
• मासिक शिवरात्रि 6 मई 2024
• प्रारम्भ - 02:40 पी एम, मई 06
• समाप्त - 11:40 ए एम, मई 07
वैशाख मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि ( Masik Shivratri Puja Vidhi)
• सुबह प्रात काल उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
• भोलेनाथ की प्रतिमा को गंगाजल से साफ करें।
• एक लकड़ी के पाटे पर भोलेनाथ की मूर्ति को स्थापित करें
• अब उन्हें चंदन, सिंदूर, रोली का टीका लगाएं।
• इसके बाद शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध, गंगाजल, धतूरा, बेलपत्र, धूप-दीप, भांग, फल, फूल आदि अर्पित करें।
• भगवान शंकर के सामने घी का दीपक जलाएं।
• अब शिव चालीसा और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें।
• शिव जी की आरती करें।
• मीठी चीज़ का भोग लगाएं।
• अब लोगों में प्रसाद का वितरण करें।
| Tweet |