Chaitra Navratri Wishes 2024 : चैत्र नवरात्रि पर अपने परिजनों को दें इन कोट्स से शुभकामनाएं

Last Updated 08 Apr 2024 11:09:58 AM IST

Chaitra Navratri Wishes 2024 : शुक्लपक्ष की प्रतिपदा को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिन के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।


Chaitra Navratri Wishes 2024

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है। साल में दो बार नवरात्र आते हैं। पहला चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन नौ दिनों में मां की सच्चे मन से आराधना करने से सारे दुख दूर होते हैं। इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नौ दिनों तक यह स्पेशल कोट्स भेज सकते हैं। जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को  Whatsapp या फेसबुक Facebook, इंस्टाग्राम Instagram पर शेयर कर सकते हैं।

Chaitra Navratri Wishes 2024

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता
इस बार माँ आपको वो सब कुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से झूम जाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराए।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
॥जय माता दी ॥
शुभ नवरात्रि!


माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ !


जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा का अवतार है माँ।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!


या देवी सर्वभूतेषु प्रकृति रूपेण संस्थिता नमस्तस्वै नमस्तस्वै नमस्तस्वै नमो नम: !
जय माँ ब्रह्मचारिणी!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!


हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता आपके द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैइया,
झोली भरके सभी जाते हैं।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ!


लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो,
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ!


हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ!

संकट हारी, मंगल कारी,
ऐ भवानी कृपा करो,
नंगे पांव खड़े हैं आपके द्वार,
हर मनोकामना कर दो पूरी हमारी,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर्षोल्लास का उत्सव है, नवरात्रि,
चेतना का स्वरूप है, नवरात्रि,
भक्तों का आनंद है नवरात्रि,
सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं,
मां आपको सभी सुख और शांति प्रदान करें।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment