Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes : इन मैसेजिस से दें अपनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई

Last Updated 16 Jan 2024 02:10:51 PM IST

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes : गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे, उनका जन्म पटना के साहिब में हुआ था। वह एक महान योद्धा, कवि, भक्त एवं आध्यात्मिक नेता थे।


गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के दिन गुरुद्वारों में कीर्तन होता है, सुबह प्रभातफेरी निकाली जाती है और लंगर का आयोजन किया जाता है। अपने जीवनकाल के दौरान गुरु गोबिंद सिंह ने न्याय के लिए संघर्ष किया और दृढ़ता से मुगलों के खिलाफ खड़े रहे। इस साल 17 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती है।  हर साल बड़ी धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और जानने वालों को Guru gobind singh quotes images भेजकर विश करें।

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes

आशीर्वाद मिले आपको गुरु का
जिंदगी बने आपकी निराली
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो
और हर घर में छाए खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024


सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को दसवें सिख गुरु
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं

तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024


वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024


सवा लाख से एक लड़ाऊं
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं


सर पर मेरे है गुरुवर का हाथ
है हर पल हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं

राज करेगा खालसा,
बाकी रहे न कोए
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह।
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती


वाहेगुरु का नाम आपके दिल में हो
गुरुजी का दिव्य प्रेम और आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं


इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अंधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी न जाए
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की शुभकामनाएं

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment