Chhath Puja Samagri List In Hindi : छठ पर्व पर बहुत जरूरी है यह पूजन सामग्री, नोट करें लिस्ट
छठ महापर्व 17 नवबर 2023 को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है। शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यह छठ का पर्व मनाया जाता है।
![]() Chhath Puja Samagri List |
Chhath Puja Samagri List In Hindi : छठ महापर्व 17 नवबर 2023 को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है। शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यह छठ का पर्व मनाया जाता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश,झारखंड और बिहार में छठ का त्यौहार बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। छठ के दौरान छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा- अर्चना की जाती है। अगर आप भी छठ का व्रत कर रहे हैं तो आपको ये पूजन सामग्री की जानकारी ज़रुर होनी चाहिए। तो यहां देखें छठ पूजा सामग्री लिस्ट
छठ पूजा की सामग्री - Chhath Puja Samagri List
गेंहू
चावल
सूट या साड़ी
बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां
बांस या फिर पीतल का सूप
दूध और जल के लिए एक ग्लास
एक लोटा
थाली
5 गन्ने पत्ते लगे हुए
शकरकंदी और सुथनी
हरे पान के पत्ते
सुपारी
हल्दी
मूली
अदरक का पौधा
बड़ा वाला मीठा नींबू
शरीफा
केला
नाशपाती
पानी वाला नारियल
मिठाई
गुड़
गेहूं
चावल का आटा
ठेकुआ
चावल
पीला सिंदूर
दीपक
शहद
घी
बाती
धूपबत्ती
चंदन
कपूर
दूध
गंगा जल
माचिस
फूल
मिठाई
| Tweet![]() |