Happy Masik Shivratri 2023 wishes : मासिक शिवरात्रि पर इस खास अंदाज में अपने दोस्तों और परिजनों को दें बधाई

Last Updated 12 Oct 2023 08:13:06 AM IST

Happy Masik Shivratri 2023 wishes : मासिक शिवरात्रि पर इस खास अंदाज में अपने दोस्तों और परिजनों को दें बधाई


Happy Masik Shivratri 2023 wishes

Happy Masik Shivratri 2023 wishes : मासिक शिवरात्रि के खास दिन पर जो भी भक्त सच्चे मन से  शिव भगवान का व्रत और पूजन करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक्तों  पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन आधी रात में भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे इसलिए महा शिवरात्रि को भगवान शिव के जन्मदिन के रूप में जाना जाता है। श्रद्धालु शिवरात्रि के दिन शिव लिंग की पूजा करते हैं। मासिक शिवरात्रि पर लोग मासिक शिवरात्रि की Wishes,Messages, Quotes भेजकर एक दूसरे को बधाईयां भेजते हैं इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खास मैसेज,Wishes, Images लेकर आए हैं।

Happy Masik Shivratri 2023 wishes in hindi

भोले आएं आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का,
जय महाकाल
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


आज है मासिक शिवरात्रि,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप।
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फैल जाये सुख ही सुख
मासिक शिवरात्रि की बधाई।

शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार।
मासिक शिवरात्रि की बधाई।

तुम धरती तुम अंबर
तुम ही गंगा तुम ही समंदर
तुम ही सब जगह विराजमान
तुम ही सब इंसान के अंदर
हर हर महादेव
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय...
जय श्री महाकाल
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नम: शिवाय
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment