Honor 90 5G Launched: भारत में लॉन्च हुआ AMOLED डिस्प्ले के साथ 200MP कैमरे वाला फोन
शानदार फीचर्स के साथ Honor 90 5G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ( (Qualcomm Snapdragon) 7 जेन 1 SoC पर बेस्ड है। जानिए इसके फीचर्स, कीमत से लेकर सबकुछ।
|
इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं तीन कलर ऑप्शनो में इसे मार्केट में उतारा गया है Emeral Green, Diamond Silver or Classic Midnight Black.यह 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और पचास मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आपको मिलेगा।
इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के साथ कई साल बाद भारत में वापसी की है। 12GB RAM 512GB स्टोरेज के साथ ये फोन आपको बहतरीन कैमरा भी देगा। इसके साथ ही इसमें 66W वायर्ड सुपरचार्ज तकनीक के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसकी खासियत ये है कि ये AI Noise Reduction फीचर के साथ आपको मिलेगा।
ऑनर 90 स्मार्टफोन में 200MP का शानदार अल्ट्रा क्लियर कैमरा है। स्मार्टफोन में कंपनी आपको दो साल का OS अपडेट और साथ ही तीन वर्ष का सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के जरिए 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। आप यहां से इस शानदार फोन को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही दो हजार रुपये का आपको एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यूजर्स फोन खरीदने के तीस दिन के अंदर इस फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं।
Honor 90 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
200MP मेन कैमरा है
12GB तक आपको RAM मिलेगी
50MP सेल्फी कैमरा से लैस है
5000mAh की बैटरी है
6.7 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।
66W फास्ट चार्जिंग होगी
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर
512GB कर स्टोरेज की सुविधा मिलेगी
फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो सिक्योरिटी के लिए अच्छा है
इसमें पहली Quad Curve Floating AMOLED डिस्प्ले है
यह फोन 5G, 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई,एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
भारत में Honor 90 5G फोन की कीमत - Honor 90 Price in India
Honor 90 5G फोन 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए आपको 37,999 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 12GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
| Tweet |