उम्र बढ़ने के साथ महिलाएं और भी सेक्सी हो जाती हैं : जेनिफर लोपेज

Last Updated 01 Dec 2023 02:01:03 PM IST

मशहूर सुपरस्टार जेनिफर लोपेज का मानना है कि हॉलीवुड में बड़ी उम्र की एक्ट्रेसेस के लिए ऑन-स्क्रीन रोल्स के ऑफर्स बढ़ रहे हैं। वह आने वाले कई सालों तक काम करना चाहती हैं


सुपरस्टार जेनिफर लोपेज

मशहूर सुपरस्टार जेनिफर लोपेज का मानना है कि हॉलीवुड में बड़ी उम्र की एक्ट्रेसेस के लिए ऑन-स्क्रीन रोल्स के ऑफर्स बढ़ रहे हैं। वह आने वाले कई सालों तक काम करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, ''इसमें बहुत बदलाव आया है और मुझे लगता है कि यह सही है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और आपका एक्सपीरियंस भी बढ़ता जाता है, आप एक अमीर इंसान बन जाते हैं और आपके पास देने के लिए और भी बहुत कुछ होता है। 30 से ज्यादा उम्र की महिला को देखने में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं होती है - यह विचार कितना हास्यास्पद है, यह सही के बिल्कुल विपरीत है। यह बस मुझे हंसाता है।''

''लोगों ने महसूस किया है कि उम्र बढ़ने के साथ महिलाएं और ज्यादा सेक्सी हो जाती हैं। सुंदर और आकर्षक... न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि अंदर से भी। सुंदरता के साथ-साथ आप उम्र बढ़ने के साथ जो हासिल करते हैं, वह है ज्ञान।''

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेज का फिलहाल कोई रिटायरमेंट प्लान नहीं है। वह कई सालों तक अपने काम को जारी रखना चाहती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं खुद को काम करते हुए देखना चाहती हूं। मुझे नहीं पता कि किस उम्र तक। यह 70 हो सकती है, 80 भी हो सकती है और 90 भी, मुझे नहीं पता। लेकिन यह मुझे जरुर पता है कि जब तक मेरे अंदर काम करने की चाह होगी, मैं तब तक काम करती रहूंगी।''

''मेरी हमेशा से यही मानसिकता रही है: मैं कभी भी किसी को खुद को इस दायरे में नहीं रखने दूंगी, कि मैं कहां पैदा हुई हूं, मैं कहां से हूं, मेरी उम्र क्या है, इस तरह की कोई भी बात। ये सब दायरा मुझ पर लागू नहीं होता है।"

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment