अमेरिकी टेलीविजन अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने कहा, 'सरोगेसी एक कठिन निर्णय था'

Last Updated 01 Dec 2023 05:47:30 PM IST

अमेरिकी टेलीविजन अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने अपने परिवार को बढ़ाने को लेकर खुलकर बात की


अभिनेत्री पेरिस हिल्टन

लॉस एंजेलिस, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी टेलीविजन अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने अपने परिवार को बढ़ाने को लेकर खुलकर बात की।

'पेरिस इन लव' के सीजन 2 के प्रीमियर एपिसोड में 43 वर्षीय मल्टी-हाइफनेट मॉम बताती हैं कि कैसे और क्यों उन्‍होंने 10 महीने के बेटे फीनिक्स बैरन के स्वागत के लिए सरोगेट का निर्णय लिया।

पीपुल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने स्वीकार किया कि सरोगेसी लेना एक कठिन निर्णय था।

उन्होंने आगे कहा, " बच्चा बायोलॉजिकल रूप से मेरा और कार्टर का है, हमने उसे सरोगेट से गोद लेने का फैसला किया।"

पेरिस के पति कार्टर रेम ने बयान में पेरिस और उनके बेटे के लिए उन चिंताओं को दोहराया जहां उन्होंने अपने परिवार के भविष्य के दृष्टिकोण के बारे में बात की।

पीपुल के हवाले से उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारा परिवार बड़ा हो और सामान्य जीवन जिए और वह सिर्फ पेरिस के बच्‍चेे के रूप में ही न जाना जाए।

कार्टर ने आगे कहा, "हमें सुरक्षा के बारे में सोचना होगा।

पेरिस ने हाल ही में अपनी रियलिटी सीरीज के नए सीजन के बारे में बात करते हुए बताया, ''एक पत्नी और एक मां होने के नाते, मेरे प्रशंसक मेरे जीवन के इस अगले चरण को देखने के लिए उत्साहित हैं।''

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment