Eid 2025 : ईद उल-फितर के लिए गौतमबुद्धनगर में कड़े सुरक्षा इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद, सोशल मीडिया पर भी नजर

Last Updated 31 Mar 2025 08:46:31 AM IST

Eid 2025 : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने ईद उल-फितर पर्व के मद्देनजर जिलेभर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।


ईद उल-फितर के लिए गौतमबुद्धनगर में कड़े सुरक्षा इंतजाम

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरी मीना और अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।  

जिले में 42 ईदगाह, 241 मस्जिदों और 28 संवेदनशील हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 6 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 सब-इंस्पेक्टर, 100 महिला एसआई, 1850 आरक्षी, 550 महिला आरक्षी और 350 होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं, यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 6 टीआई, 42 टीएसआई, 175 मुख्य आरक्षी और 210 आरक्षी नियुक्त किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने 28 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की दो कंपनियों की तैनाती की है। ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ईद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएड शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी यमुना प्रसाद, एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला, एडीसीपी सेंट्रल नोएड हृदेश कठेरिया, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और ईद का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि पर्व के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment