रोमांटिक सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आएंगी कई नामचीन हस्तियां

Last Updated 14 Aug 2024 03:39:45 PM IST

जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसी कई नामचीन हस्तियां आगामी रोमांटिक सीरीज ‘द रॉयल्स’ में अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी।


the royals

सीरीज के निर्माताओं ने 14 अगस्त को इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर किया, जिसमें ईशान हर तरह से राजसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीजर में ईशान और भूमि के बीच शाही रोमांस दिखाया गया है, जो डांस करते नजर आ रहे हैं।

पोस्ट का शीर्षक था, ''‘द रॉयल्स’ जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर।”

यह सीरीज प्रीतीश नंदी, रंगिता और इशिता द्वारा बनाई गई है।

सीरीज को लेकर प्रीतीश नंदी ने कहा, ''रॉयल्स नेटफ्लिक्स के साथ यह हमारी पहली सीरीज है, जो आने वाले समय की भारतीय पीढ़ी की कहानी और मौज-मस्ती के बारे में बात करती है। इसमें पुराने राजघरानों के रोमांस और आज के स्टार्टअप योद्धाओं की अविश्वसनीय प्रेरणा है।''

प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी हैं।

नेटफ्लिक्स इंडिया में सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा, "द रॉयल्स एक आधुनिक समय की शाही रोमांस सीरीज है, जिसमें शानदार कलाकारों की एक टोली है। हम अपने दर्शकों को इस रोमांचक समकालीन परी कथा से मंत्रमुग्ध होते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, जिसमें हास्य की भरपूर खुराक है।''

उन्‍होंने कहा, ''हमेशा की तरह खूबसूरत भूमि, बेहद आकर्षक ईशान खट्टर और जीनत अमान द्वारा शानदार कैमियो से हमारी शानदार कास्ट के साथ काम करना एक अद्भुत यात्रा है।''

सीरीज के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment