सलमान खान का खुलासा- 'क्रांति' का क्रेडिट मनोज कुमार ने सलीम-जावेद से छीना था

Last Updated 14 Aug 2024 10:35:07 AM IST

डिजिटल इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने जावेद अख्तर और सलीम खान की फिल्म 'क्रांति' को लेकर दिग्गज एक्टर रहे मनोज कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।


इस मौके पर सलमान खान ने पिता सलीम खान और जावेद अख्तर के हिंदी सिनेमा में योगदान को लेकर बातचीत भी की। इस दौरान साल 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' के क्रडित को लेकर बहस छिड़ गई।

सलमान खान ने कहा कि जाने माने अभिनेता मनोज कुमार ने पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद से फिल्म 'क्रांति' के लेखन का श्रेय छीन लिया।

सलमान ने डिजिटल इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर यह बात कही।

लेकिन, बाद में सलमान ने वर्ष 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' की पटकथा की प्रशंसा करते हुए इसे 'चना जोर गरम' कहा।

'चना जोर गरम' अभिनेता मनोज कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी अभिनीत 'क्रांति' के एक गीत का शीर्षक भी है।

गौरतलब है कि सलमान सलीम खान के बेटे हैं।

'क्रांति' को लेकर विवाद

सलमान ने 'क्रांति' फिल्म की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मनोज कुमार जी, ने सलीम-जावेद से श्रेय छीन लिया। उन्होंने (मनोज कुमार) कहा कि उन्होंने फिल्म की पटकथा लिखी है।’’

'क्रांति' फिल्म के पोस्टर के अनुसार, इसकी कहानी और पटकथा का श्रेय सलीम-जावेद को दिया गया, जबकि डायलॉग का श्रेय मनोज कुमार को दिया गया। मालूम हो, इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ मनोज कुमार ने इसका डायरेक्टशन भी किया था।

सलमान ने पटकथा लेखकों की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जोड़ी ने बड़े पर्दे के लिए कहानियां लिखने के लिए अपने जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ली।

सलमान ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने जीवन से कहानियों की प्रेरणा लीं और उसे अपने सिनेमा में डाल दिया। बाकी लेखकों ने जो किया, वह यह था कि सिनेमा से उठाकर सिनेमा में डाला।’’

अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी सीरीज
'एंग्री यंग मेन' सीरीज 20 अगस्त से अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी। ये सीरीज तीन पार्ट्स में रिलीज होगी।

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment