ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू होने की वजह से यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास : वर्धन पुरी
एक्टर वर्धन पुरी गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह जन्मदिन बेहद खास है, क्योंकि वह आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर रहे हैं।
|
वर्धन पुरी ने कहा, ''हां, यह बर्थडे ओर भी खास है, क्योंकि मैं आज एक ऐसी फिल्म की तैयारी शुरू करूंगा, जो मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैं इसके शुरू होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। इसमें बेहतरीन टीम और शानदार कलाकार हैं, जिनका मैं जीवन भर सम्मान करता रहा हूं।''
उन्होंने कहा, ''मैं अपने बर्थडे को लेकर हमेशा बहुत एक्साइटेड रहता हूं। इस बार भी ऐसा ही है। पिछले कुछ साल से, मैं भगवान शिव की पूजा करता रहा हूं, और इस बार भी मंदिर में पारिवारिक अनुष्ठान होने जा रहा है।''
शाम को वर्धन अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाएंगे।
उन्होंने कहा, ''रात में, घर पर परिवार और करीबी दोस्त आएंगे। हालांकि अभी तक कुछ खास प्लानिंग नहीं है, लेकिन मैं महसूस कर सकता हूं कि यह स्पेशल होने वाला है। मुझे लग रहा है कि मेरे जन्मदिन पर मेरे करीबी लोग एक ही छत के नीचे मेरे साथ होंगे।''
वर्धन ने 'ये साली आशिकी' और 'दशमी' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। वह जल्द ही अविका गौर के साथ 'ब्लडी इश्क' में नजर आएंगे।
| Tweet |