भुवन अरोड़ा ने भाईचारे पर आधारित सीरीज 'फिसड्डी' की शूटिंग शुरू की

Last Updated 02 May 2024 01:45:46 PM IST

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'फर्जी' में अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध अभिनेता भुवन अरोड़ा ने गुरुवार को अपने अगले प्रोजेक्ट 'फिसड्डी' की शूटिंग शुरू कर दी।


फिसड्डी की शूटिंग शुरू

इस शो में भुवन के साथ 'अधूरा' फेम एक्टर पूजन छाबड़ा नजर आएंगे।

यह सीरीज भाईचारे की पृष्ठभूमि में रिश्तों और खुद की पहचान की जटिलताओं को उजागर करेगी।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर नए प्रोजेक्ट की एक झलक पेश की और कैप्शन में लिखा, "धरती से चांद तक चर्चे हैं... स्क्रीन पर 'फिसड्डी' जल्द ही आने वाली है!"

यह अमेजन मिनीटीवी पर जल्द ही स्ट्रीम होगी।

इस बीच, भुवन के पास पाइपलाइन में कार्तिक आर्यन-स्टारर 'चंदू चैंपियन' और तमिल फिल्म 'अमरन' भी है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment