Sanjana Sanghi Photos: फ्लोरल ड्रेस में एक्ट्रेस Sanjana Sanghi का हॉट समर लुक

Last Updated 15 Apr 2024 12:21:39 PM IST

Sanjana Sanghi Photos: एक्‍ट्रेस संजना सांघी ने रविवार को फ्लोरल ड्रेस में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा कि 'समर वर्क डेज' आ गए हैं।


Sanjana Sanghi Photos

पिछली बार पंकज त्रिपाठी-स्टारर थ्रिलर फिल्म 'कड़क सिंह' में नजर आने वाली संजना ने इंस्टाग्राम पर लंबी बाजू वाली, नीली फूलों वाली छोटी ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं। उन्‍होंने अपने इस स्‍मार्ट लुक को ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ पूरा किया।

अपने मेकअप के लिए संजना ने नेचुरल लुक चुना। उन्‍होंने अपने बालों को खुला रखा है।

पोस्ट को शीर्षक दिया गया, ''समर वर्क डेज आ गए हैं।''

संजना को 'दिल बेचारा', 'राष्ट्र कवच ओम' और 'धक धक' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment