Rupali Ganguly Dance : 'गुलाबी साड़ी' गाने पर थिरकीं रूपाली गांगुली
Last Updated 15 Apr 2024 12:27:36 PM IST
अनुपमा' स्टार रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रहेे 'गुलाबी साड़ी' गाने पर रील बनाई। इंस्टाग्राम यूजर्स इस समय संजू राठौड़ द्वारा गाए गए ट्रैक 'गुलाबी साड़ी' पर वीडियो बना रहे हैं।
Rupali Ganguly Dance |
ट्रेंड में शामिल होते हुए रूपाली ने गुलाबी साड़ी पहनकर इस वायरल गाने पर डांस करते हुए एक रील शेयर की।
एक प्रशंसक ने रील पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आपके डांस के बिना यह ट्रेंड निश्चित रूप से अधूरा था।''
एक अन्य यूजर ने कहा, "वाह सुपर से भी ऊपर"।
रूपाली वर्तमान में शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। यह शो बंगाली सीरीज 'श्रीमोई' पर आधारित है। इसमें वनराज के रूप में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी हैं।
डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित यह शो रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
| Tweet |