Kareena Kapoor Khan Yoga: करीना कपूर खान ने चक्रासन करते हुए शेयर की तस्वीर
हाल ही में फिल्म क्रू' में नजर आने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपना फिटनेस रूटीन शेयर किया। करीना ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें चक्रासन करते देखा जा सकता है।
Kareena Kapoor Khan Yoga |
इंस्टाग्राम पर 'बेबो' के 1.22 करोड़ फॉलोअर्स हैं। उन्होंने फिटनेस रूटीन की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की। इसमें करीना नियॉन पिंक स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक टाइट्स पहने चक्रासन करती दिख रही हैं।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया, "संडे प्लान'? मेरे लिए योग... आपके लिए क्रू''
एक यूजर ने कमेंट किया, "शानदार वर्कआउट"।
एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "हमेशा जवान दिखती हो।''
कॉमेडी फिल्म 'क्रू' की कहानी तीन एयर होस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक डकैती को अंजाम देने की कोशिश में एक रोमांचक यात्रा पर निकलती हैं। फिल्म में तब्बू, करीना और कृति सेनन हैं।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा की भी विशेष भूमिका है।
बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा समर्थित, 'क्रू' का निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet |