Jawan: रिलीज़ के 42वें दिन भी ज़बरदस्त कमाई कर रही है फिल्म
शाहरुख खान की यह फिल्म सबसे तेजी से पहले 100 करोड़ रुपये, फिर 200 करोड़ रुपये, फिर 300 करोड़ रुपये और फिर 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी है। चीन में दंगल के कलेक्शन को छोड़ दें तो यह हर पैमाने पर अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है
![]() |
शाहरुख खान की 'जवान' साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ-साथ 'जवान' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच कई नई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कोई भी 'जवान' को बॉक्स ऑफिस से हिला नहीं सकी। फिल्म रिलीज के 40 दिन से ज्यादा बाद भी कमाई कर रही है।
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच इस कदर चढ़ा कि इसने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। 'जवां' अब रिलीज के छठे हफ्ते में है। हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में आ गई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब भी यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। छठे हफ्ते की कमाई की बात करें तो 'जवान' ने छठे सोमवार को 77 लाख रुपये का बिजनेस किया. छठे मंगलवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ और इसने 82 लाख रुपये का बिजनेस किया। अब 'जवान' की रिलीज के छठे बुधवार यानी 42वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'जवान' ने रिलीज के 42वें दिन यानी छठे बुधवार को 65 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही 'जवान' की 42 दिनों की कुल कमाई अब 637.95 करोड़ रुपये हो गई है। जवान' के नाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की शृंखला दर्ज है। इसने हिंदी फिल्म इतिहास में टॉप ओपनिंग डे, टॉप ओपनिंग वीकेंड और टॉप ओपनिंग वीक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा जवान घरेलू स्तर पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है।
इसके साथ ही शाहरुख खान की यह फिल्म सबसे तेजी से पहले 100 करोड़ रुपये, फिर 200 करोड़ रुपये, फिर 300 करोड़ रुपये और फिर 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी है। चीन में दंगल के कलेक्शन को छोड़ दें तो यह हर पैमाने पर अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह फिल्म 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं।
| Tweet![]() |