सिंगिंग के बाद अब फिल्म 'शाहकोट' में एक्टिंग करते दिखेंगे गुरु रंधावा

Last Updated 19 Oct 2023 03:13:03 PM IST

संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह गुरु रंधावा सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग में भी हाथ अजमा रहे हैं। वह अपनी पैन-इंडिया फिल्म 'शाहकोट' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। यह फिल्‍म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी


संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह गुरु रंधावा सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग में भी हाथ अजमा रहे हैं। वह अपनी पैन-इंडिया फिल्म 'शाहकोट' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। यह फिल्‍म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्‍म में पंजाब के गौरव के रूप में पहचान बनाने वाले रंधावा, एक पंजाबी युवा इकबाल सिंह की भूमिका निभाते हैं, जिसके जीवन में विदेश में उद्यम करने के अपने सपनों का पीछा करने के बाद एक अप्रत्याशित मोड़ आता है।

गुरु रंधावा टी-सीरीज बैनर के तहत फिल्म के कुछ गानों में अपनी मनमोहक आवाज भी देंगे, जो इस रोमांटिक कहानी में एक भव्य संगीतमय स्पर्श जोड़ देगी।

कलाकारों में ईशा तलवार भी शामिल हैं, जो दक्षिण भारत में अपनी लोकप्रियता के लिए जानी जाती हैं। वह गुरु की प्रेमिका की भूमिका निभाती हैं। वह एक युवा महिला हैं, जिसने अपना पूरा जीवन राज बब्बर द्वारा अभिनीत अपने पिता अब्बा जी की देखभाल में बिताया है।

फिल्म में गुरशाबाद, इकबाल के भरोसेमंद विश्वासपात्र की भूमिका निभा रहे हैं वहीं पंजाबी अभिनेता हरदीप गिल एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

'लव पंजाब', 'फिरंगी' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसी प्रस्तुतियों के लिए प्रशंसित निर्देशक राजीव ढींगरा का लक्ष्य एक ऐसी फिल्म बनाना है जो सीमाओं को पार कर दुनिया भर के दर्शकों से जुड़े।

स्‍काई स्टूडियोज के निर्माता अनिरुद्ध मोहता ने कहा कि यह फिल्‍म पंजाबी अपील से बिल्‍कुल परे है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की योजना इसे वास्तव में एक अखिल भारतीय उत्कृष्ट कृति बनाती है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment