30 हजार करोड़ रुपये के स्टांप पेपर घोटाले ने पूरे भारत और पूरी अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया था। पूरे देश को बड़े पैमाने पर झकझोर देने वाली यह घटना पत्रकार और न्यूज रिपोर्टर संजय सिंह की हिंदी किताब 'रिपोर्टर की डायरी' से ली गई है।
 |
साल 2020 में हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी की जोड़ी 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता की कहानी लेकर आई। अब एक बार फिर यह जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नई कहानी 'स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी' लेकर आ रही है, जिसमें बताया जाएगा कि तेल्गी ने आखिरकार यह गेम कैसे खेला। हंसल मेहता ने आज इस वेब सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
हंसल मेहता की हिट वेब सीरीज 'स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी' के दूसरे पार्ट का ट्रेलर आज बुधवार यानी 18 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। इस सीरीज की कहानी दिखाती है कि कर्नाटक के खानापुर में जन्मे फल विक्रेता घोटालेबाज अब्दुल करीम तेलगी का सफर कैसे शुरू होता है और इस खेल में कौन-कौन शामिल थे। इतना ही नहीं कैसे ये 18 राज्यों में फैलकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया और देश के पीएम तक की नींद उड़ा दी। अब नए एपिसोड में ये राज खुलने वाला है।
30 हजार करोड़ रुपये के स्टांप पेपर घोटाले ने पूरे भारत और पूरी अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया था. पूरे देश को बड़े पैमाने पर झकझोर देने वाली यह घटना पत्रकार और न्यूज रिपोर्टर संजय सिंह की हिंदी किताब 'रिपोर्टर की डायरी' से ली गई है। इस घोटाले के बाद 2001 में तेलगी को अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे करीब 30 साल जेल की सजा सुनाई गई। इसके अलावा 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। 23 अक्टूबर 2017 को तेलगी की मौत की खबर सामने आई। बताया जाता है कि वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था।
इस वेब सीरीज में गगन देव रियार, सना अमीन शेख, भावना बालसेवर, भरत जाधव, जे. डी. चक्रवर्ती, भरत दाभोलकर, शशांक केतकर, तलत अजीज, निखिल रत्नपारखी, विवेक मिश्रा, हिता चन्द्रशेखर, अजय जाधव, दिनेश लाल यादव जैसे कलाकार हैं। इसका निर्देशन हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी ने किया है। यह 3 नवंबर को रिलीज होगी।
| | |
 |