Smita Patil Birth Anniversary: अंतिम विदाई में भी दुल्हन बनी थी ये एक्ट्रेस

Last Updated 17 Oct 2023 05:01:23 PM IST

बड़े परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद स्मिता एक आम लड़की की तरह रहती थीं। बड़े पर्दे पर मासूम और गंभीर दिखने वाली स्मिता असल जिंदगी में काफी शरारती थीं।


खूबसूरत अभिनेत्री स्मिता पाटिल का जन्म आज ही के दिन यानी 17 अक्टूबर 1956 को हुआ था। कहा जाता है कि स्मिता पाटिल के चेहरे की मुस्कान बेहद प्यारी थी। वह जब भी मुस्कुराती थीं तो कई लोगों को अपना दीवाना बना लेती थीं। स्मिता बड़े पर्दे पर अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती थीं। वह अपनी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर थीं। वह अभिनेता राज बब्बर के साथ अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। स्मिता का फिल्मी सफर सिर्फ 10 साल तक चला और एक दिन उनकी अचानक मौत हो गई। उनकी बायोग्राफी लिखने वाली मैथिली ने एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातों का जिक्र किया है।

स्मिता के पिता महाराष्ट्र में मंत्री थे। वह एक बड़े परिवार से थीं। स्मिता की मां विद्या ताई ने उनकी मुस्कान देखकर ही उनका नाम स्मिता रखा था। जो बाद में लोगों के आकर्षक बनने का कारण बना। बड़े परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद स्मिता एक आम लड़की की तरह रहती थीं। बड़े पर्दे पर मासूम और गंभीर दिखने वाली स्मिता असल जिंदगी में काफी शरारती थीं।

स्मिता पाटिल ने फिल्म 'चरणदास चोर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने अपने एक आर्टिकल में बताया था कि जब स्मिता फिल्म 'मंथन' की शूटिंग के दौरान सेट पर आती थीं। वह जमीन पर ही बैठी रहती थी. जब लोग शूटिंग देखने पहुंचे। इसलिए वह हर किसी से पूछते थे कि फिल्म की हीरोइन कौन है? कोई नहीं पहचान सका कि जमीन पर बैठी लड़की फिल्म की एक्ट्रेस है। स्मिता ने उस गांव की लड़की के किरदार को पूरी तरह से अपना लिया था।

राज और स्मिता की प्रेम कहानी फिल्म 'भीगी पलकें' के शूटिंग सेट से शुरू हुई। राज बब्बर पहले से शादीशुदा थे. उनकी शादी नादिरा से हुई थी। लेकिन स्मिता के प्यार में डूबे राज ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर स्मिता के साथ रहने का फैसला किया। राज बब्बर के साथ रहने के फैसले से स्मिता और उनकी मां के रिश्ते में भी कड़वाहट आ गई थी। जैसे-जैसे राज और स्मिता का रिश्ता आगे बढ़ा, उनके बीच मतभेद होने लगे। कहा जाता है कि स्मिता को अपने इन पलों में भी वो खुशी नहीं मिलती थी। वह क्या चाहती थी। स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आये।

लेखिका मैथिली राव ने स्मिता पाटिल की जीवनी लिखी है। इसमें उन्होंने बताया है कि जब एक्ट्रेस ने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया था। उस दौरान वह घर आई हुई थी। उनकी हालत खराब होती जा रही थी, लेकिन वह प्रतीक के साथ वक्त बिताना चाहती थीं। इसलिए वह वापस अस्पताल नहीं जाना चाहती थी। संक्रमण बढ़ने पर उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद स्मिता के शरीर के अंग एक के बाद एक खराब होने लगे।

मैथिली राव ने अपनी किताब में बताया है कि स्मिता ने अमिताभ बच्चन और राज कुमार के साथ काफी काम किया है। राज कुमार अक्सर शूटिंग सेट पर लेटकर अपना मेकअप किया करते थे। स्मिता भी अपने मेकअप मैन से बिल्कुल वैसा ही मेकअप करने को कहती थीं, लेकिन उनके मेकअप आर्टिस्ट हमेशा कहते थे कि लेटकर मेकअप करने पर ऐसा लगेगा जैसे किसी मुर्दे का मेकअप किया जा रहा हो।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment