Happy Birthday Simi Garewal : परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस बनीं सिमी
सिमी को पहला ब्रेक फिल्म 'सन ऑफ इंडिया' से मिला जिसमें उनका छोटा सा रोल भी काफी शानदार था। सिमी को असली पहचान 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'तीन देवियां' से मिली
![]() |
हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक सिमी ग्रेवाल आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। सिमी ने कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। दिलचस्प बात यह है कि सिमी के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनायें। लेकिन, सिमी के आगे किसी की नहीं चली। फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए सिमी ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन भी फिल्माए। सिमी ने 60 और 70 के दशक की कई अहम फिल्मों में काम किया। हालांकि सिमी फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।
सिमी ग्रेवाल का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमी ने पांच साल की उम्र में फिल्म 'आवारा' देखी थी, जिसके बाद उनके अंदर सिनेमा के प्रति एक अलग जुनून पैदा हो गया। हालाँकि, उनका परिवार चाहता था कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। इस कारण सिमी को पढ़ाई के लिए अपनी बहन के पास इंग्लैंड भेज दिया गया। सिमी ने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर एक्टिंग के शौक को पूरा करने में लग गईं। उनकी पहली फिल्म अंग्रेजी में थी जो 1962 में आई थी और उसका नाम था 'टार्ज़न गोज़ टू इंडिया'। इसके बाद सिमी को पहला ब्रेक फिल्म 'सन ऑफ इंडिया' से मिला जिसमें उनका छोटा सा रोल भी काफी शानदार था। सिमी को असली पहचान 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'तीन देवियां' से मिली।
सिमी को 'दो बंधन', 'साथी', 'मेरा नाम जोकर' और विवादित फिल्म 'सिद्धार्थ' के लिए याद किया जाता है। फिल्म 'कर्ज' में नेगेटिव रोल से सिमी सबकी नजरों में आईं। फिल्मों के अलावा सिमी अपने चैट शो 'रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल' के लिए भी मशहूर हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान सिमी ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए जिससे हर जगह सनसनी मच गई. वह उस दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस थीं। 1970 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' ने सिमी की किस्मत बदल दी। फिल्म में सिमी का रोल उतना लंबा नहीं था, लेकिन वह कहानी के बेस प्वाइंट के इर्द-गिर्द घूमती थी। खेत में कपड़े बदलने का उनका सीन हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित बोल्ड सीन में से एक माना जाता है।
सिमी ग्रेवाल की निजी जिंदगी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय सिमी को नवाब मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हो गया था। लेकिन, बाद में दोनों अलग हो गए और शादी नहीं हो सकी। मंसूर अली खान पटौदी ने जहां शर्मिला टैगोर को अपना जीवनसाथी बनाया, वहीं मंसूर से ब्रेकअप के बाद सिमी ने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की, लेकिन ये रिश्ता नहीं चल सका और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया।
सिमी दिवंगत फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। दरअसल, सिम्मी की मां और पामेला चोपड़ा के पिता महिंदर सिंह भाई-बहन थे। पामेला ने यश चोपड़ा से शादी की है। यश चोपड़ा रिश्ते में सिमी ग्रेवाल के जीजा लगते थे। सिमी यश चोपड़ा और पामेला के बेटे आदित्य चोपड़ा की मौसी थीं। आदित्य चोपड़ा की शादी रानी मुखर्जी से हुई है। रिश्ते में सिमी ग्रेवाल रानी मुखर्जी की मौसी लगती हैं।
| Tweet![]() |