Mission Raniganj: 10वें दिन की कमाई में आया ज़बरदस्त उछाल

Last Updated 16 Oct 2023 01:52:12 PM IST

इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में कुल 31.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ओवरसीज मिशन रानीगंज अब तक मात्र 4.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पायी


अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' की बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत हुई हो, लेकिन अब फिल्म धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है। ओएमजी 2 के बाद खिलाड़ी कुमार एक बार फिर बेहद शानदार और सच्ची घटना पर आधारित कहानी के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आए। हालांकि, जब अक्षय कुमार स्क्रीन पर आए तो फैंस के दिलो-दिमाग पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ चुका था। कप 2023 शुरू हो चुका है, जिसका असर उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' के कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है।

लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रही है।

अक्षय कुमार ने 'जसविंदर सिंह गिल' का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया है, क्योंकि क्रिटिक्स के साथ-साथ फैंस ने भी उनके अभिनय को सराहा है। 'मिशन रानीगंज' की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में भले ही खिलाड़ी कुमार की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया हो, लेकिन अब धीरे-धीरे ओएमजी 2 की तरह उनकी फिल्म भी कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है।

शनिवार को जहां 'मिशन रानीगंज' ने करीब 2.18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, वहीं रविवार को फिल्म की कमाई में मामूली बढ़ोतरी हुई।  रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रविवार को एक ही दिन में 2.79 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो फिल्म की शुरुआती कमाई से काफी बेहतर है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 27.97 करोड़ रुपये हो गया है।

एक तरफ मिशन रानीगंज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हार मानने को तैयार नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया भर में फिल्म की कमाई बेहद धीमी है। इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में कुल 31.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ओवरसीज मिशन रानीगंज अब तक मात्र 4.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पायी है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की कहानी 'रानीगंज' कोयला खदान से 65 मजदूरों को बचाने की कहानी है।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment