Ali Fazal ने OTT की इस सीरीज से बनाई अपनी पहचान

Last Updated 16 Oct 2023 01:39:49 PM IST

अली फज़ल को ओटीटी पर आई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और फिल्म 'फुकरे' से पहचान मिली। अली फज़ल कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनके काम की सबसे ज्यादा तारीफ वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के लिए हुई।


अली फजल ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा ओटीटी पर भी अपने दमदार किरदार से धमाल मचा दिया है।बात करें फिल्मों की तो कई यादगार फिल्में भी उन्होंने की हैं

3 इडियट्स

इस फिल्म में अभिनेता ने जॉय नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र की छोटी सी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि वह आत्महत्या कर लेता है। अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस सुसाइड सीन के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। फिल्म में अली के साथ आमिर खान, आर. माधवन, करीना कपूर, बोमन ईरानी, शरमन जोशी, ओमी वैद्य, राहुल कुमार और मोना सिंह नजर आए।

फुकरे 3

अली फज़ल फुकरे के दो पार्ट में नजर आ चुके हैं। हाल ही में 'फुकरे 3' रिलीज हुई है, जिसमें अली फजल नजर नहीं आ रहे हैं। 'फुकरे 1' और 'फुकरे 2' में अली फजल के साथ ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट नजर आए थे।

मिर्जापुर 3
अमेज़न प्राइम की मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस सीरीज के दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और दोनों ही सीजन लोगों को खूब पसंद आए हैं। वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में 'गुड्डू भैया' का किरदार निभाकर अली ने सभी के दिलों में खास जगह बना ली है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का दमदार किरदार निभाया था। उनके अलावा श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा ने जबरदस्त भूमिका निभाई थी।

रे'
श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह सत्यजीत रे की कहानी 'बिपिन चौधरी की स्मृति भ्रम' का आधुनिक संस्करण है, जिसमें अली ने एक कॉर्पोरेट शार्क की भूमिका निभाई है। 'रे' को आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं।

खुफिया

फिल्म 'खुफिया' में तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अमर भूषण के जासूसी उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है। विशाल भारद्वाज की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' 5 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

 

 

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment