Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने क्लोजर रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

Last Updated 08 Oct 2023 10:46:29 AM IST

फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उत्पीड़न मामले में नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति जताई है।


Nawaz-Alia

Nawazuddin Siddiqui: फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उत्पीड़न मामले में नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति जताई है।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पोस्को अदालत ने आलिया को 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। आलिया सिद्दीकी ने 2020 में नवाजुद्दीन और अपने ससुराल वालों के खिलाफ उन्हें और उनकी बेटी को कथित रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

आलिया ने पुलिस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए समय का अनुरोध किया। अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) प्रदीप बालियान ने कहा, अदालत ने उन्हें अपना आवेदन जमा करने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया। अगर वह पुलिस रिपोर्ट पर आपत्ति जताती है, तो अदालत दोबारा जांच का आदेश दे सकती है या मामला दर्ज कर सकती है।

बुढ़ाना पुलिस के मामले में सभी को क्लीन सेट देते हुए विशेष पॉक्सो को कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की थी। इस मामले की सुनवाई पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश रितेश सचदेवा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा दाखिल किए गए फाइनल रिपोर्ट में आलिया को अपना जवाब दाखिल करने के लिए आदेश दिए थे। शनिवार को आलिया अपने अधिवक्ता के साथ पॉक्सो कोर्ट में पहुंची उन्होंने पुलिस द्वारा दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा है। आलिया के अधिवक्ता ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 7 नवंबर तक का समय दिया है।

 

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चे दुबई में रह कर पढ़ रहे हैं। जिनके लिए नवाजुद्दीन ने दुबई में मकान लिया हुआ है। नवाजुद्दीन का उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ विवाद चल रहा है। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच झगड़े का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें आलिया सिद्दीकी पति नवाजुद्दीन से ऐतराज जता रही हैं कि उन्होंने नाबालिग बेटी को परिवार से अलग किसी अन्य सदस्य के साथ कैसे दुबई भेज दिया। ऑडियो रिकॉर्डिंग को आलिया सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था।

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment