सट्टेबाजी ऐप मामले में फंसे स्टार्स पर कंगना रनौत ने किया तंज़

Last Updated 07 Oct 2023 06:53:48 PM IST

कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, अपने विवादित कमेंट्स को लेकर मशहूर एक्ट्रेस ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर साझा किया


प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच के तहत बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है  कि मामले में कई बॉलीवुड हस्तियां जांच के दायरे में आ गई हैं। इनमें रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। दरअसल, महादेव ऐप मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की इसी साल फरवरी में शादी और पिछले साल सितंबर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में शामिल होने के कारण ये सभी जांच के घेरे में हैं।

अब कंगना रनौत ने महादेव ऐप मामले में शामिल सेलेब्स पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अपने विवादित कमेंट्स को लेकर मशहूर एक्ट्रेस ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यह एंडोर्समेंट एक साल में करीब 6 बार मेरे पास आया, हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के ऑफर में कई करोड़ रुपये जोड़े लेकिन मैंने हर बार ना कह दिया।'।अब आगे देखिए, हां ईमानदारी अब सिर्फ आपके जमीर के लिए अच्छी नहीं है, ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधर जाओगे।

महादेव ऐप पर पोकर, चांस गेम्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट और कार्ड गेम्स जैसे कई ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा लगता है। इस ऐप को दुबई से सौरभ चंद्राकर और रवि उरपाल चला रहे थे। सट्टेबाजी यहां वैध है लेकिन भारत में यह अवैध है। आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने रणबीर कपूर को समन भेजकर एजेंसी के रायपुर ऑफिस बुलाया है।  ईडी ने रणबीर कपूर को आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि केस को समझने के लिए समन किया है।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment