बॉलीवु़ड एक्टर्स पर गिर रही है ED की गाज

Last Updated 06 Oct 2023 07:50:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले ने पकड़ा तूल, भारत से लेकर UAE तक जुड़े तार


बॉलीवुड गलियारों में इस वक्त हलचल किसी फिल्म या निजी जिंदगी को लेकर नहीं, बल्कि महादेव ऐप स्कैम विवाद को लेकर है। इस मामले में कई मशहूर सितारों के नाम सामने आए हैं, जिनमें मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई सितारों पर अपना शिकंजा कस दिया है। रणबीर कपूर, कपिल शर्मा के बाद अब श्रद्धा कपूर का कॉल आया है। 'तू झूठी मैं मक्कार' फेम श्रद्धा कपूर को महादेव ऑनलाइन गेम्स घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को आज यानी 6 अक्टूबर 2023 को रायपुर के ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, कपिल शर्मा समेत अन्य सितारों को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भी ईडी ने समन भेजा था और 6 अक्टूबर को रायपुर बुलाया था, लेकिन एक्टर ने मेल के जरिए ईडी से 2 हफ्ते का वक्त मांगा है।   जानकारी के मुताबिक, महादेव गेमिंग ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अवैध सट्टेबाजी होती है। इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सितारे फंस गए हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि उन्होंने इस ऐप का प्रचार किया है और इससे मोटी कमाई की है। इस मामले में कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी, हिना खान, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जाएगी।  इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि ऐप मालिक की शादी में शामिल हुए सितारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी शामिल हैं। , भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा जैसे सितारों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment