40 की उम्र में सीखा बाइक चलाना

Last Updated 06 Oct 2023 03:07:49 PM IST

दीया ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, "जब मेरे पिता बाइक चलाते थे तो मैं उनसे कसकर चिपक जाती थी, मेरे चेहरे पर हवा का अहसास होता था और मैं किसी दिन बाइक चलाने का सपना देखती थी।"


एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन दीया मिर्जा ने खुलासा किया कि कैसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट ने उन्हें 40 साल की उम्र में बाइक चलाने और इसे सीखने के अपने डर को भूलने के लिए प्रेरित किया। बचपन को याद करते हुए दीया ने साझा किया, "बचपन में, जब मेरे पापा बाइक चलाते थे तो मैं उन्हें कसकर पकड़ लेती थी और अपने चेहरे पर हवा महसूस करती थी। किसी दिन बाइक चलाने का सपना देखती थी।" एक्ट्रेस ने कहा, "लेकिन मेरे अंदर के डर ने मुझे सीखने के लिए कदम बढ़ाने की अनुमति नहीं दी और जब मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बनने की पेशकश की गई तो मेरा दिल खुशी से झूम उठा! मुझे पता था कि अब मेरे पास कोई बहाना नहीं है, मैं आखिरकार अपना सपना पूरा कर लूंगी।"

इसके बाद दीया ने खुलासा किया कि बाइक चलाना सीखने के बाद उन्होंने दिल्ली से खारदुंगला तक का सफर किया। ''मैंने 40 साल की उम्र में बाइक चलाना सीखा और दिल्ली से खारदुंगला तक की इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनी! मैं इस बात का इंतजार नहीं कर सकती कि लोग इस फिल्म को देखें और इसमें कितनी खुशी है।''

 

फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक 2000 का ताज पहनने के बाद दीया ने 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता। उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बाद में एक्ट्रेस को 'दस', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' और 'संजू' जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने 2019 में वेब सीरीज 'काफिर' में भी अभिनय किया।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment