हंसना है तो ये वेब सीरिज़ देखिए
कुछ ट्रेंडिंग वेब सीरीज काफी चर्चा में हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह कॉमेडी क्राइम सीरीज काफी चर्चा में है
|
द फैमिली, पाताल लोक या फिर मिर्ज़ापुर...ये वो सीरीज हैं जो पुरानी हो चुकी हैं और दर्शक भी इनसे बोर हो चुके हैं। वहीं कुछ ट्रेंडिंग वेब सीरीज काफी चर्चा में हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह कॉमेडी क्राइम सीरीज काफी चर्चा में है। इसकी वजह इसकी कास्ट, किरदार और कहानी है। अगर आप अलग-अलग तरह की सीरीज देखने के शौकीन हैं तो गन्स और गुलाब देखने में देर न करें।
मेड इन हेवन सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है जो जबरदस्त है. काफी समय से इसका इंतजार किया जा रहा था और अब आखिरकार इसे रिलीज कर दिया गया है. अगर आप मेड इन हेवन के फैन हैं तो इसका दूसरा सीजन जरूर देखें।
हाल ही में रिलीज हुई हर्षद मेहता की स्कैम 2003 सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली सीरीज है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। ये सीरीज सबसे बड़े घोटालेबाज अब्दुल करीम तेलगी की बायोपिक है, जो 2003 में सामने आया था.
इस सीरीज से आदित्य रॉय कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया और मशहूर हो गए. अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला जैसे सितारों से सजी यह जासूसी थ्रिलर काफी शानदार है और आपको इसे जरूर देखना चाहिए।
क्राइम और मिस्ट्री से भरपूर ये सीरीज सास-बहू और उसके अनैतिक धंधे से जुड़ी है. इसे देखकर आपको जरूर मजा आएगा। इस सीरीज में काफी सस्पेंस है जो आपको अंत तक रोमांचित रखता है।
1 दिन- 0.76 करोड़
2 दिन- 0.55 करोड़
3 दिन- 1.00 करोड़
4 दिन- 1.75 करोड़
5 दिन- 1.20 करोड़
6 दिन- 0.23 करोड़
7 दिन- 0.55 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन- 8.15 करोड़
| Tweet |