द वैक्सीन वॉर का कारोबार ख़राब स्थिति में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में निराशाजनक बिजनेस किया
![](/pics/article/vaccien__679847229.jpg) |
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज के दिन से ही संघर्ष कर रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अब सात दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर, भारत द्वारा COVID-19 महामारी के दौरान अपनी खुद की वैक्सीन बनाने की कहानी बताती है। फिल्म में आईसीएमआर और एनआईवी के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की वैक्सीन के लिए संघर्ष को दिखाया गया है, लेकिन शायद दर्शकों को फिल्म की ये कहानी पसंद नहीं आ रही है। फिल्म के बिजनेस को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है।
द वैक्सीन वॉर एक कम बजट की फिल्म है। ऐसे में फिल्म की लागत का तुरंत पता लगाना आसान है। फिर भी, द वैक्सीन वॉर का कारोबार ख़राब स्थिति में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में निराशाजनक बिजनेस किया है। वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर 76 लाख रुपये के साथ ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस 55 लाख रहा। सप्ताहांत में वैक्सीन युद्ध से कुछ राहत मिली। फिल्म ने शनिवार को 1 करोड़ रुपये और रविवार को 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। द वैक्सीन वॉर ने ओपनिंग वीकेंड पर 4.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।'
द वैक्सीन वॉर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, मंगलवार को बिजनेस 23 लाख रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को भी काफी कम कलेक्शन किया। सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, द वैक्सीन वॉर ने 4 अक्टूबर को 50 लाख की कमाई की। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। इनमें बदलाव हो सकते हैं। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म द वैक्सीन वॉर ने रिलीज के सात दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.15 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया है।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |