बॉक्स ऑफिस पर Gadar 2 का दबदबा क़ायम

Last Updated 24 Sep 2023 02:56:47 PM IST

फिल्म ने भारत में खूब सुर्खियां बटोरीं और विदेशों में भी लोगों ने इसे पसंद किया। शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने के बाद भी फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है।


सनी देओल के करियर की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' रिलीज के एक महीने बाद भी देखी जा रही है। फिल्म ने भारत में खूब सुर्खियां बटोरीं और विदेशों में भी लोगों ने इसे पसंद किया। शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने के बाद भी फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी। 40.10 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का कुल कलेक्शन काफी पहले ही 500 करोड़ के पार हो गया था। धीमी रफ़्तार ज़रूर है लेकिन 'गदर 2' 550 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। 'गदर 2' को रिलीज हुए 43 दिन बीत चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 25 लाख रुपये तक की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 522.25 करोड़ हो गया है।

गदर 2 का अब तक का कलेक्शन
पहला हफ़्ता- 284.63 करोड़
दूसरा हफ़्ता- 134.47 करोड़
तीसरा हफ़्ता- 63.35 करोड़
चौथा हफ़्ता- 27.55 करोड़
पांचवां हफ़्ता- 7.28 करोड़
छठा हफ़्ता- 4.72 करोड़

जी स्टूडियो की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें फिल्म की नई टिकट कीमत के बारे में बताया गया।  इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसा ऑफर पेश किया गया है जिसे आप मना नहीं कर पाएंगे। पूरे देश में यही हो रहा है। 150 रुपये में बुक करें अपना टिकट। 'गदर 2' ने दुनिया भर में करीब 650 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिन लोगों ने अभी तक थिएटर में फिल्म नहीं देखी है उनके लिए अक्टूबर में फ्री में फिल्म देखने का सुनहरा मौका आएगा। यह फिल्म अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment