हाथों में चढ़ा राघव के नाम की मेहंदी का गाढ़ा रंग

Last Updated 24 Sep 2023 03:41:51 PM IST

परिणीति की मेहंदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो बेहद अलग लग रही है


एक्ट्रेस ने हैवी ब्राइडल मेहंदी को छोड़कर हल्के डिजाइन वाली मेहंदी को चुना है। परिणीति ने अपने हाथों पर बेहद सिंपल डिजाइन बनवाया है, जो काफी ट्रेंडी और यूनिक लग रहा है। याद दिला दें कि परिणीति से पहले आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में मिनिमल मेहंदी लगावाई थी।आलिया की मेहंदी काफी चर्चा में रही थी। परिणीति और आलिया की मेहंदी का डिजाइन काफी सिमिलर और कूल लग रहा।

बता दें कि अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए राघव चड्ढा होटल ताज पैलेस से निकल चुके हैं। वहीं सभी बाराती बोट पर सवार होकर होटल लीला पैलेस तक गए हैं। खबरों के अनुसार, आज 3.30 बजे कपल की जयमाला सेरेमनी होगी।वहीं शाम 4 बजे दोनों सात फेरे लेंगें और 6:30 तक परिणीति की विदाई होगी। वहीं रात में 8:30 बजे होटल लीला पैलेस में ही कपल की रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन होगा।

बता दें कि बीती रात कपल की संगीत पार्टी का आयोजन हुआ. इस दौरान पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से पूरे महफिल में जोश भर दिया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो में पंजाब के सीएम भी थिरकते हुए नजर आए।

_

_SHOW_MID_AD__

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment