महेश मांजरेकर को निकला कैंसर, मुंबई में हुई सर्जरी के बाद सेहत में सुधार

Last Updated 23 Aug 2021 03:49:34 PM IST

एक्टर महेश मांजरेकर को कुछ दिनों पहले ही कैंसर डिटेक्ट हुआ था। अब खबर आ रही है कि हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है, जो पूरी तरह सफल रही है। महेश यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे।


63 वर्षीय अभिनेता पिछले सप्ताह यहां एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सर्जरी कराने के बाद घर वापस आ गए हैं। सर्जरी के बाद अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। मांजरेकर ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘हां, यह सच है मेरी सर्जरी हुई है और मेरे स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।’

महेश मांजरेकर को 1999 में आई ‘वास्तव: द रियलिटी’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘‘अस्तित्व’’ (2000) और अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘‘विरुद्ध : फैमिली कम्स फर्स्ट’’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है जिन्हें आलोचकों की ओर से खासी सराहना मिली थी।

मांजरेकर ने अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ का भी निर्देशन किया है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment