अर्जुन कपूर ने शेयर किया आसमान भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' का मोशन पोस्टर
Last Updated 23 Aug 2021 01:03:32 PM IST
अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोमवार को निर्देशक आसमान भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' का मोशन पोस्टर साझा किया।
अर्जुन कपूर (फाइल फोटो) |
मशहूर फिल्म निमार्ता विशाल भारद्वाज के बेटे, दिलचस्प कलाकारों की टुकड़ी के साथ थ्रिलर 'कुत्ते' का निर्देशन करेंगे। फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज हैं।
'कुत्ते' विशाल भारद्वाज, लव रंजन, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित है।
आसमान ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने 'कमीने', '7 खून माफ' और 'मटरू की बिजली का मंडोला' जैसी फिल्मों में अपने पिता की सहायता की है।
| Tweet |