काजोल ने सोशल मीडिया पर दी क्रिसमस की बधाई

Last Updated 24 Dec 2020 07:06:11 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को क्रिसमस की बधाई दी।


बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने दी क्रिसमस की बधाई

अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने लिखा है, "किसी ने मुझसे कहा कि दुनिया को संचालित करने के हमारे तौर-तरीके बदल रहे हैं और यह सिर्फ इसे बेहतर बनाने के लिए ही किया जा रहा है। हालांकि इस बीच हमें एक दुविधापूर्ण माहौल के साथ सामंजस्य बिठाना पड़ा है, लेकिन उम्मीद यही है कि आने वाला कल बेहतर हो और यह दुनिया भी। इस क्रिसमस के लिए यही मेरा विश है।"

काजोल ने इसके साथ अपने परिवार की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उनके पति अजय देवगन, मां तनुजा, बेटा युग और बेटी न्यासा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खूबसूरती से सजाए गए एक क्रिसमस ट्री की भी तस्वीर साझा की है और अपने प्रशंसकों को क्रिसमस की बधाई दी है।

आने वाले समय में काजोल 'त्रिभंगा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद अगले साल जनवरी में है। यह फिल्म रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment