हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद रजनीकांत हैदराबाद अपोलो अस्पताल में भर्ती

Last Updated 25 Dec 2020 03:30:44 PM IST

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभिनेता को ब्लड प्रेशर की समस्या है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी।


रजनीकांत हैदराबाद के अपोलो में भर्ती (file photo)

शुक्रवार को जारी एक बयान में अस्पताल ने कहा कि रजनीकांत को सुबह बीपी की समस्या के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल ने कहा, "जब तक उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं हो जाता तब तक अस्पताल में उनकी जांच और निगरानी की जाएगी। ब्लड प्रेशर और थकावट के अलावा उनके शरीर में कोई अन्य लक्षण नहीं है। उनका हेमोडायनामिक भी स्थिर है।"

अस्पताल के अनुसार, रजनीकांत 22 दिसंबर को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए थे।

अस्पताल ने कहा, "रजनीकांत हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से अपनी फिल्म 'अन्नात्थे' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के सेट से कुछ लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए, जिसके चलते रजनीकांत का भी कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह 22 दिसंबर को निगेटिव पाए गए। निगेटिव आने के बाद उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है और उनकी निरंतर देखभाल की जा रही है।"

उन्होंने जारी बयान में कहा, "हालांकि उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन उनके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव देखते हुए उन्हे मूल्यांकन की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

रजनीकांत ने हाल ही में कहा था कि वह इस फिल्म को समाप्त करने के बाद सक्रिय रुप से राजनीति में प्रवेश करेंगे।

उन्होंने कहा था कि वह इसका विवरण 31 दिसंबर को देंगे।

 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment