पद्मावती में दीपिका पादुकोण ने पहने 20 किलो के गहने
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने आने वाली फिल्म पद्मावती के लिये 20 किलोग्राम के गहने पहने हैं.
![]() दीपिका ने पहने 20 किलो के गहने (फाइल फोटो) |
‘बाजीराव मस्तानी‘, की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली एक और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं. भंसाली की अगली फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी.
रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी. दीपिका पद्मावती का किरदार निभा रही है.
फिल्म के रॉयल लुक में दीपिका इतनी फब रही हैं कि देखने वालों अंदाजा ही नहीं होगा. इस लुक को कैरी करना दीपिका के लिए आसान नहीं था. दीपिका को इस लुक को अपनाने के लिए खासी मेहनत करना पड़ी हैं. इस फिल्म में दीपिका ने 20 किलो के गहने पहने हैं.
रानी ‘पद्मावती’ के गहने ही नहीं उनके कपड़े भी काफी भारी-भरकम हैं. लेकिन फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रिंपल नरुला का कहना है कि लोग वजन की बात कर रहे हैं. हमने ऐसा कुछ नहीं बनाया जिसे पहनना नामुमकिन हो.
| Tweet![]() |